Bill gates Life and success Story in Hindi
Bill Gates दुनिया कि सबसे बड़ी और कामयाब Software companies में से एक Microsoft के संस्थापक सदस्य है! उन्होंने अपने एक साथी Paul Allen के साथ मिलकर इस company कि शुरुआत करीब चार दशक पहले की थी! Bill का जन्म अमेरिका के एक शहर, Seattle में सन 1955 अक्टूबर में हुआ था! अपने जाने माने Lawyer(वकील) पिता कि तीन संतानों में से मझले, गेट्स को हमेशा से Technology और Computer के शेत्र में हो रहे बदलावों को जानने कि उत्सुकता बनी रहती थी और इसीलिये अपनी Life को इसी शेत्र में successful बनाने कि उनकी इच्छा भी रही होगी! परन्तु उनके पिता, उन्हें भी अपनी तरह एक lawyer बनाना चाहते थे, लेकिन बिल का भाग्य तो उनके लिए कुछ और ही बुन रहा था! Bill Gates ने अपनी स्कूली शिक्षा से ही Computer Program बनाने की तीव्र इच्छा को पूरा करने के लिए सबसे पहले, tic-tac-toe game का Code लिखा, जो कंप्यूटर के साथ खेला जाने वाला एक खेल था!
Forbes और Time जैसी पत्रिकाओ द्वारा निकाली जाने वाली, दुनिया के सबसे अमीर लोगो कि सूची में बिल गेट्स का नाम हर साल टॉप लोगो में रहता है! Microsoft के बनाये गए सबसे popular product में से है, Windows Operating System, ये दुनिया भर में Computer इस्तेमाल करने वाले लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है! अपने इन्ही उत्पादों से बिल गेट्स ने करीब $77.3 बिलियन की सम्पति का शिखर छुआ है 2016 में! उनका जीवन जीने का अपना ही एक तरीका रहा है, उन्होंने कभी भी आलोचनाओ और मुश्किलों के आगे घुटने नहीं टेके! एक बार कि बात है उनके साथी ने नया गेम देखाया और बिल को खेलने के लिए कहा! 37 में से 35 बार Bill जीत नहीं सके! एक महीने बाद उस व्यक्ति ने फिर से उन्हें वो गेम खेलने को कहा, इस बार बिल एक भी बार नहीं हारे – या तो वो जीते या बराबर रहे! कहने को तो ये एक बहुत छोटी से घटना है परन्तु ये एक व्यक्ति की प्रतिस्पर्धा, सीखने की इच्छा और हार ना मानने की आदत के बारे में बताती है!
![]() |
| Bill gates Life and success Story |
हालाकी Bill gates ने Harvard College कि अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी परन्तु उनकी कुछ नया करने कि इच्छा और सीखने की शक्ति ने कभी भी इस बात का कोई ज्यादा असर उनकी Life और success पर नहीं होने दिया! सन 2006 तक उन्होंने अपना पूरा समय Microsoft के chairman होने के नाते कम्पनी को सवारने और नये मुकाम तक ले जाने में लगाया! आज Software company या दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ख्याल आते ही लोग इनका नाम लेना नहीं भूलते! इस समय Microsoft को चालने की कमान, एक भारतीय Satya Nadella, के हाथ में है, जो कम्पनी के CEO है!
Bill and Melinda Gates Foundation
ये दुनिया भर में सामाजिक धर्मार्थ कार्यो के लिए पैसा देने वाली सबसे बड़ी Charity है! इसकी स्थापना सन 2000 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी Melinda Gates ने की थी! इस संस्था के मुख्य तीन ट्रस्टी है – बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स और वारेन बफेट! करोड़ो डॉलर इस ट्रस्ट के द्वारा – शिक्षा, ख़ोज और स्वास्थ्य के लिए दान में दिया जाता है! अब बिल गेट्स और उनकी पत्नी का ज्यादातर समय इस संस्था के कार्यो में ही समर्पित है!
Bill and Melinda Gates Foundation
ये दुनिया भर में सामाजिक धर्मार्थ कार्यो के लिए पैसा देने वाली सबसे बड़ी Charity है! इसकी स्थापना सन 2000 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी Melinda Gates ने की थी! इस संस्था के मुख्य तीन ट्रस्टी है – बिल गेट्स, मेलिंडा गेट्स और वारेन बफेट! करोड़ो डॉलर इस ट्रस्ट के द्वारा – शिक्षा, ख़ोज और स्वास्थ्य के लिए दान में दिया जाता है! अब बिल गेट्स और उनकी पत्नी का ज्यादातर समय इस संस्था के कार्यो में ही समर्पित है!
Bill Gates Quotes in Hindi
- जीत के लिये सबसे ज्यादा ज़रूरत धेर्य की है!
- जीत एक बेहद सक्त शिक्षक है, ये लोगो को सोचने पर मजबूर करती है के वो हार ही नहीं सकते!
- जीत का जश्न मनाना ठीक है, पर हार से सबक लेना बेहद ज़रूरी है!
- लोगो को बदलाव से डर लगता है! जब बिजली का आविष्कार हुआ तो लोग उससे भी डरे थे!
- बड़ी जीत के लिए, बड़े जोखिम भी उठाने पड़ते है!
- मैंने एक आलसी इंसान को मुश्किल काम करने के लिए रखा, ताकि वो काम करने का कोई आसान तरीका ख़ोज निकाले!
- टेलीविज़न असली ज़िन्दगी नहीं है, असली ज़िन्दगी में लोगो को चाय-कोफ़ी छोड़ कर काम पर जाना पड़ता है!
- आपके सबसे नाख़ुश ग्राहक ही आपके सबसे बड़े शिक्षक है!
- हमे सदा ऐसे व्यक्तियों का साथ चाहिए जो हमारी कमियाँ और गलतियाँ बता सके, उससे ही तो हम ख़ुद को सुधारते है!
परेशानियाँ और मुश्किलें सबके जीवन में होती है, इस संसार में शायद कोई भी व्यक्ति ऐसा ना हो जिसने मुश्किल समय ना देखा हो, परन्तु, जिस भी व्यक्ति ने हार मानने से इंकार किया है, वो जीत तक पंहुचा ही है! मंज़िल भले ही देर से मिली हो परन्तु मिली है! आपकी मेहनत हो सकता है, आपको अभी अच्छा परिणाम देती ना दिखे, पर मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती! ईश्वर सब देखता है और उसका अच्छा result भी देता है! उच्चाई तक पहुचने की इच्छा तो बहुत लोग करते है, परन्तु उसे पाने कि सच्ची कोशिश कुछ ही लोग करते है! अगर आपको कुछ बड़ा पाना है तो उसके लायक गुण और मेहनत ख़ुद में पैदा करनी होगी! केवल सोचने से कुछ नहीं होता!
Sources:Wiki, Addicted2Success
