How to be successful Tips in Hindi
जीवन में सफ़लता के सूत्र!
हम में से ज़्यादातर लोग अपनी Life में कुछ बड़ा और अच्छा करने
की Tips या formula जानने कि चाह रखते है! Successful हो जाने का dream हमे मेहनत और कोशिश करने
कि प्रेरणा भी देता है, परन्तु ऐसा क्या अलग होता है कुछ selected लोगो में के वो जहा भी
जाते है, success उनके पीछे-पीछे आती है! जबकि कुछ लोग बेहद Hard Work करने के बाद भी ज्यादा आगे
नहीं पहुच पाते! शायद इसकी वजह कुछ लोग Good Luck and Bad Luck को मानते है, परन्तु इसके
अलावा भी कुछ बेहद ज़रूरी reasons हो सकते है, सफल या असफल होने के! तो आइये, कुछ ऐसे ही
सूत्रों कि चर्चा करते है, जिनको अपनाकर या ठीक करके आप सफ़लता कि ओर और बेहतर और
पुख्ता क़दम बढ़ा सकते है:
- Regular Hard Work (लगातार परिश्रम): कई बार कुछ लोग successful होने के लिए मेहनत तो करते है परन्तु इसमें निरंतरता नहीं रख पाते! कोई छात्र अगर competition की preparation कर रहा है तो उसे जितनी ज़रूरत मेहनत करने कि है उतनी ही perseverance यानि निरंतरता को बनाये रखने की भी है! अगर वो एक दिन तो 10 घन्टे पढ़ता है और बाकि 9 दिन एक घंटा भी नहीं पढ़ पाता तो, 10 घन्टे लगातार मेहनत में लगाया गया Time भी कुछ ख़ास अंतर पैदा नहीं कर पाता क्योंकि 9 दिन का study gap, उस पढाई की काफी चीजों को mind में धुधला सा कर देता है और फिर उसे दोहराने में काफी Time दोबारा देना पड़ता है! आपने Rabbit और Tortoise (कछुए) की कहानी तो सुनी ही होगी, ये है तो बेहद पुरानी, परन्तु आज भी सच ही है! केवल छात्रों को ही नहीं अपितु हर किसी को Life में successful होने के लिए लगातार मेहनत करने का गुण तो अपने अन्दर पैदा करना ही चाहिए!
- Positive thinking (सकारात्मक सोच): क्या आप अपने आसपास ऐसे लोगो को जानते है जिन्होंने negative thinking habit को अपनाकर सफ़लता के शिखर तक कि यात्रा पूरी की हो? जब जब भी हम ख़ुद को negative सोच में धकेलते है, तब-तब हमारी आगे बड़ने की power weak होती है! कहा भी जाता है ना - मन के हारे हार है और मन के जीते जीत! तो अपने अन्दर लगातार मेहनत करने की ऊर्जा बनाये रखने के लिए, आपको positive thinking का आश्रय तो लेना ही होगा! अन्यथा, कुछ दूर चलने पर ही निराशा घेर लेगी और आप मेहनत करना छोड़ देंगे!
- Focus on Today (आज पर ध्यान): अगर Hard work करने के बाद भी सफ़लता नहीं मिली तो क्या होगा? इतना Time and money invest करने के बाद भी अगर हम fail हो गए तो लोग क्या कहेंगे? हर समय सब हमारे हँसी उड़ाते है, इसलिए हम मेहनत नहीं कर पाते आदि-आदि, सवालों ने कभी भी किसी का भला नहीं किया है! अगर किसी चीज़ ने भला किया है तो वो है, बुरी या अच्छी conditions में भी अपने mind को Focus करके आज के काम में लगाना! मन में अच्छे-बुरे विचार तो आते-जाते रहेंगे, पर Time जो एक बार चला गया, वो वापस नहीं आएगा! इसलिए self control कि बहुत आवश्यकता है!
- Motivational Books (प्रेरणादायक साहित्य): महापुरुषों के वाक्य self-confidence बढ़ाते है! जब कभी भी निराशा आपके पास फटके, तो कोई ना कोई motivational books पढ़े! ये आपको ज्ञान तो देगी है, साथ-ही-साथ आपके जीवन तो दिशा देने में भी सहयोग देगी! तो आज ही स्वामी विवेकानद आदि महापुरुषों का साहित्य पढ़े और उसे अपने साथ रखे!
- . Fear of failure (हार का डर): हार से ज्यादा बुरा हार का डर होता है क्योंकि ये हमे क़दम आगे बढ़ाने से रोकता है! अगर आज हर भी हो गई तो क्या हुआ, कल फिर एक नई सुबह होगी! परन्तु अगर कही आपने हार के डर से आगे बढ़ना ही छोड़ दिया, आप कभी भी अपने goals achieve नहीं कर पाएँगे! तो चाहे कितना भी fail होने का डर मन में क्यों ना आ जाए, success की ओर बड़ते क़दम रुकने नहीं चाहिए!
![]() |
| मेहनत से सफ़लता |
Life में अच्छा-बुरा वक़्त तो आता जाता रहेगा, ये तो सिक्के के दो पहलू है! पर
इससे, मेहनत करने का जज्बा, positive feelings और निरंतरता कम नहीं होनी
चाहिए!
