Warren Buffett : Hard work and Success वारेन बफेट - मेहनत और सफ़लता | Blog article
वारेन बफेट एक जाने-माने अमेरिकी उध्योगपति है, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे
अमीर व्यक्तियों में होती है एवं फोर्ब्स जैसी पत्रिकाओ की सूची में उनका नाम हर
साल टॉप लोगो में रहता है! अप्रैल, 2016 तक की उनकी संपत्ति 66 बिलियन डॉलर के करीब आकी गई
है! जीवन के 85 वसंत देख चुके वारेन बफेट, अपनी सादगी और सद्भावनाओ से भरे कार्यो के लिए भी
जाने जाते है! बचपन से ही इन्हें व्यापार और मेहनत का शौक था! अपने माता-पिता के
तीन बच्चों में दूसरे नंबर के वारेन बफेट, अपनी स्कूली शिक्षा के साथ ही, घर-घर
अखबार और मैगज़ीन बाटने का काम भी किया करते थे! सदा आत्मविश्वास और भावनाओ से भरे
रहने वाले बफेट को कभी भी अपने सफल होने
पर संदेह नहीं था!
अपनी दान करने की आदत के लिये भी वारेन सारी दुनिया में जाने जाते है!
उन्होंने अब तक सामाजिक कार्यो के लिए करोड़ो डॉलर का सहयोग दिया है! माइक्रोसॉफ्ट
के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी कि सामाजिक कार्य करने के लिए बनी संस्था
“बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन” को भी बफेट लगातार दान करते रहते है! इतनी अकूट
संपत्ति होने के बाद भी वारेन बफेट, एक सादा जीवन जीना ही पसंद करते है!
![]() |
| मेहनत |
उन्हीने अपनी शादी के बाद 1958 में जो एक छोटा सा घर ख़रीदा था, आज भी वो उसी में रहना पसंद
करते है! उनका मानना है कि उस घर में उनकी ज़रूरत लायक सब कुछ है और वैसे भी जीवन में
सबसे अच्छी सुविधा है वो कर पाना, जिसे करने में मन को ख़ुशी मिलती हो! वारेन चाहे
तो कुछ ही पल में और ज्यादा बड़े-बड़े बंगले, अच्छी गाड़िया और क्या नहीं खरीद सकते परन्तु
उनके अनुसार, खर्च केवल उन्ही चीजों पर करना चाहिए, जिनकी आपको सही माइने में
ज़रूरत है, ना कि इसलिए क्योंकि आपके हाथ में पैसा है!
वारेन का मानना है कि व्यक्ति को कभी भी किसी दूसरे से लिया पैसा गवाना नहीं
चाहिए! उसको बढ़ाना और वापस देना हमारी ही ज़िम्मेदारी है! वह ज्यादा चकाचोंद वाली
ज़िन्दगी जीने में विश्वास नहीं करते एवं व्यक्ति और ज़रूरत को महत्व देते है! उनके
कहे कुछ प्रेरणादायक वाक्य इस प्रकार है:
- पैसे ने आदमी को नहीं बनाया, आदमी ने पैसे को बनाया है!
- जीवन जितना सादा होगा, उतना ही अच्छा है!
- दूसरे जो चाहते है वो मत करो, उनकी बस सलाह लो, पर वो ही करो जो तुम्हे ठीक लगता है!
- अपना पैसा किसी बेकार कि चीज़ को खरीदने में व्यर्थ मत करो, इससे अच्छा तो उसे किसी ज़रूरतमंद कि मदद में लगाओ!
- दिखावे की जगह आपके मन को जो शांति और स्थिरता दे ऐसा काम करो! आख़िरकार ये आपका जीवन है, किसी और का इसपर अधिकार क्यों हो?
- सबसे खुशनसीब लोगो के पास शायद सबकुछ अच्छा ना हो, पर फिर भी वो अपनी ज़रूरत के साथ लेकर खुश रहने में यकीन करते है!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सचमुच कुछ लोगो का जीवन ही एक प्रेरणा बन जाता है! प्रेरणा, समाज और इस दुनिया कि बेहतरी के लिए कुछ करने कि! ऐसे लोगो के जीवन से हमे ये सन्देश भी मिलता है कि सबसे ज्यादा उच्चाई पर पहुचकर भी आत्म-संतुष्टि तो किसी गरीब कि मदद करने से या तो किसी निराशा से भरे मन में एक आशा कि जोत जलाने से ही मिलती है! संतुष्टि से भरा मन सदाचार कि ओर जाता है! परन्तु संतुष्टि अपनी सारी जिम्मेदारियों को निभाने से ही आती है और उसके लिए पैसा कमाना भी बेहद ज़रूरी है! तो आज से ही खूब मेहनत करने का प्रण ले, ताकि आप भी एक दिन अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए इस समाज और संसार के लिए कुछ अच्छा कर पाए!
