Must Read
recent

जीवन और अँधेरा | Motivational Hindi wisdom

Motivational Hindi wisdom on Life
जीवन और अँधेरा
ज़िन्दगी को जीने की दो ही सूरते है - या तो आप अपने जीवन में पसरे अँधेरे को स्वीकार कर लीजिये और अपनेआप को उसके साथ जीने का आदि बना लीजिये, या फ़िर अँधेरे के साथ और तो अँधेरे में जीना अस्वीकार कर दीजिये और जीवन में एक नई सुबह लेन के लिए संघर्ष कीजिए! पर याद रखिए हार मानते रहने से जीवन आसान नहीं बनता बल्कि हार मान लेना आसान हो जाता है! समय आपके साथ हो या आपके विपरीत आपका काम है अपने कर्म को ज़म्मेदारी से करना ना की मुसीबत पड़ते ही भाग खड़े होना! जीत हार तो बाद की बात है!

There are two ways of living your Life, either you accept the darkness and make up your mind to live with it or you reject darkness and pull dawn by your sweat.

Powered by Blogger.