Must Read
recent

खुश रहना सब कार्यों में सबसे ज़रूरी हैं

 Friends life में कभी आपने एक बात पर विचार करके देखा? के आखिर लोग सुबह उठकर office क्यूँ जाते है, नयी नयी जगहों पर जाना क्यूँ  पसंद करते हैं, मेहनत से सफलता प्राप्त करने की कोशिश करते रहते हैं किस चीज की तलाश में?


शायद जवाब आया होगा मन में--- सुविधा और जीवन में आराम पाने के लिए.


और आराम क्यूँ चाहिए? क्योंकि लगता है कि उस आराम से सुख की प्राप्ति होगी!


यानी कि हम सब कुछ life में करने है Happy होने के लिये.


पर क्या जिन व्यक्तियों ने सारी सुख सुविधाओं को इकठ्ठा कर लिया है वो सच में उन्हें पाकर सुखी है?


अगर ऐसा होता तो बड़े बड़े लोग सुविधाओं को पीछे छोड़ कर दान धर्म के मार्ग पर क्यूँ जाते, यानी कुछ ना कुछ तो अधूरा था उनके जीवन मे सुविधाओं के होने के बाद भी!


मुझे लगता है वो था शांति और परहित करने से मिलने वाला आनंद!


आज का युग कैसा भी हो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने निभाने ही कुछ ना कुछ परहित के कार्यो में लगे रहे, किसी पर उपकार करने की इच्छा या दृष्टी से नहीं बल्कि खुद को होने वाली आत्म आनंद की अनुभूति के लिए!


धन्यवाद!

Powered by Blogger.