Must Read
recent

शिद्दत से मिलती है सफ़लता | Passion to success

शिद्दत से मिलती है सफ़लता
दोस्तों, शिद्दत का अर्थ होता है - लगन और कुछ पाने की तीव्र इच्छा (burning desire)! जब हम किसी भी कार्य में मन से लग जाते है तो उसके दौरान आने वाली हर एक परेशानी बेहद छोटी और आसान लगने लगती है! क्योंकि ऐसे समय में हमारी नज़रे और सारी शक्ति केवल लक्ष्य को पाने की ओर लगी होती है और हम अपनी बस उस मंजिल तक पहुचने के लिए बेचेन से हो उठते है! लक्ष्य कोई भी हो, जब तक उसे पाने की तीव्र इच्छा मन में नहीं आती तब तक सफ़लता की और बढाया गया हर एक क़दम एक बोझ सा प्रतीत होता है! इस तरह की सोच के साथ हम ज्यादा दूर तक कर सफ़र तह नहीं कर पाते और निराशा से घिर जाते है!

शिद्दत का होना Life में successful होने के लिए बेहद आवश्यक है! इसके लिए आप किसी एकांत स्थान पर बैठ कर कुछ देर विचार करे, की आखिर इस जीवन से आप पाना क्या चाहते है? कौन सा वों काम है जो आपको ख़ुशी देता है और ऐसे कौन से goals हो सकते है जो अगर आपके जीवन में हासिल हो जाए तो आप एक संतुष्टि का भाव महसूस कर पाएगे!

मन से उठे हर एक विकल्प को एक कागज़ पर लिख कर रख ले! कुछ एक दिन तक इस प्रक्रिया को repeat करे! जो भी कुछ एक नए विचार आये उन्हें भी कागज़ पर लिख ले! कुछ दिन बाद आप पाएँगे के आपके पास एक list तैयार हो गई है उन चीजों की जो आपकी नजरो में या तो सपने है, लक्ष्य है, तीव्र इच्छाये है, आकंशाए है या जीवन का फलसफ़ा है!

इस list को तीन खंडो में तोड़ लीजिये! एक जो अभी से शुरू हो सकने वाले कार्य है, दूसरे जो कुछ सालों एक बाद शुरू हो सकने वाले काम है और तीसरे जो एक मुकान पर पहुचने के बाद ही शुरू हो सकने वाले काम है! 

अपनी दिनचर्या में प्रथम प्रकार के कामों को जोड़ ले इस तरह के वो आपको दुसरे प्रकार के कार्यो को करने लायक शमता प्रदान कर सके जो के अंत तक आपको अपने जीवन से लक्ष्य की और ली जाने वाले हो! 

इस प्रकार आप अपने जीवन को सदा goals से भरे रहे क्योंकि, किसी भी लक्ष्य के बिना जीवन निस्सार है!

The Enthusiasm and passion to succeed gives us wings to fly towards our goals and success. Keeping an eye over goal and hard work makes everything simple and achievable.

Powered by Blogger.