 |
| प्रशंसा बुरी नहीं है |
दुनिया तुम्हारे कामों की प्रशंसा करती है तो अच्छा है! खतरा तब है, जब तुम प्रशंसा पाने के लिए कोई काम करने लगो! इस परिस्थिति में आप अपने जीवन का सारा नियन्त्रण उनके हाथ में सौप देते है जिनसे आपको प्रशंसा पाने की तीव्र इच्छा है! जब ऐसे लोग आपसे और आपके कामो से प्रसन्न होते है तो आप संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करने लगते है, और अगर कही वो लोग आपके काम से प्रसन्न नहीं होते, तब आप दुखी और परेशान हो जाते है! अपने जीवन का रिमोट अपने पास ही रखे! प्रसन्न रहने की यह एक कुंजी है!
If the whole world praises you for your work, its not bad. Danger arises the moment when you start doing your works just for desire of praise. Hindi Wisdom Quotes to make you feel worthy.