रक्षाबंधन - प्रेम और विश्वास का पर्व | Rakshabandhan
प्रेम की कोई भाषा नहीं होती, ये तो बस हमारी भावनाओं से ही छलक सकता है!
NiceHindi.com के सभी पाठकों को रक्षाबंधन के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाए! आज आप सब अपने भाई-बहनों के साथ इस पर्व को मना रहे होंगे, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना रह रहे हो! अगर आप प्रत्यक्ष रूप से उनके सामने ना भी हो, परन्तु आपकी भावनाए आज ज़रूर उनके साथ जुड़ रही होंगी!
रक्षाबंधन बहनों के उस प्यार और विश्वास को दर्शाता है जो वो अपने भाइयो के लिए सदा अपने मन में रखती है परन्तु उन्हें शब्दों में बता नहीं पाती! राखी वो विश्वास है बहनों का, के उनका भाई जीवन में आने वाली हर अच्छी-बुरी स्थिति में उसके साथ खड़ा होगा! उसको संभालेगा अगर कभी भी उसको इसकी ज़रूरत महसूस होगी!
बचपन में हम सब इस त्यौहार को मिठाई खाने और ढेर सारे उपहार मिलने के दिन के रूप में देखा करते थे, जब शायद हमारी समझ वही तक सीमित थी और इस त्यौहार का सच्चा अर्थ हम नहीं जानते थे! परन्तु आज जब हम उन सब बातों को याद करते है तो अपने निश्चल मन के उन भावों को सोच कर मुस्कुरा उठते है!
रिश्तों को कभी भी सुविधाओ, शक्ति और काबिलियत के तराजू पर नहीं तोला जा सकता! आप के बहन-भाई आज जहा कही भी हो, जिस भी परिस्थिथि में हो -- उनसे आज बात करना न भूले!