Children never gets old in mother's eyes | Hindi Motivational shayari
Motivational Shayari with image in Hindi stating that in a mother's eye her child never gets old. Her point of view is through Love and not Age. Parents give endless, selfless and limitless love to their Children, as in return they only desire to keep up with you so that they can Love even more.
माँ, शायद ये पहला शब्द होता है हर बच्चे के जीवन का! जब से वो पैदा हुआ तब से ही उसे माँ की ममता का एहसास हुआ! चाहे वो गोद में लेकर लोरी सुनाने के रूप में हो या फ़िर नहलाने, धुलाने, स्कूल के लिए तैयार करने, नाश्ता बनाने या टिफ़िन pack करने के रूप में हो! माँ ने शायद ये कभी ना भी कहा को - के वो अपने बच्चों से कितना प्यार करती है - परन्तु क्या शब्द एहसास से बड़े होते है? कभी नहीं! हमे माँ के रहते वो सुरक्षा का एहसास ही बताता है की ये कोई व्यक्ति है मेरे ऊपर, जो सब कुछ संभाल लेगा!
माँ को आपसे कुछ भी नहीं चाहिए, केवल और केवल आपको प्यार कर पाने के हक़ और अपनेपन के एहसास के अलावा!
अगर आज भी आपकी माँ इस संसार में आपके साथ है तो उन्हें कभी भी अभाव और तिरस्तार का शिकार मत होने दे! उनकी आखों में आप हमेशा वो छोटे से बालक ही रहेगें जिसकी परवाह और चिन्ता करना उसका हक़ था!
और अगर आपकी माँ इस संसार में नहीं है, तो उनका दिया हुआ प्रेम और सहकार समाज में, अपने परिवार में और निराशइतो में बाटते रहे! शायद इस प्रकार ही उसका दिया हुआ प्रेम आपके जीवन में स्थान पा सके?
माँ, शायद ये पहला शब्द होता है हर बच्चे के जीवन का! जब से वो पैदा हुआ तब से ही उसे माँ की ममता का एहसास हुआ! चाहे वो गोद में लेकर लोरी सुनाने के रूप में हो या फ़िर नहलाने, धुलाने, स्कूल के लिए तैयार करने, नाश्ता बनाने या टिफ़िन pack करने के रूप में हो! माँ ने शायद ये कभी ना भी कहा को - के वो अपने बच्चों से कितना प्यार करती है - परन्तु क्या शब्द एहसास से बड़े होते है? कभी नहीं! हमे माँ के रहते वो सुरक्षा का एहसास ही बताता है की ये कोई व्यक्ति है मेरे ऊपर, जो सब कुछ संभाल लेगा!
![]() |
| Children never gets old in mother's eye |
माँ को आपसे कुछ भी नहीं चाहिए, केवल और केवल आपको प्यार कर पाने के हक़ और अपनेपन के एहसास के अलावा!
अगर आज भी आपकी माँ इस संसार में आपके साथ है तो उन्हें कभी भी अभाव और तिरस्तार का शिकार मत होने दे! उनकी आखों में आप हमेशा वो छोटे से बालक ही रहेगें जिसकी परवाह और चिन्ता करना उसका हक़ था!
और अगर आपकी माँ इस संसार में नहीं है, तो उनका दिया हुआ प्रेम और सहकार समाज में, अपने परिवार में और निराशइतो में बाटते रहे! शायद इस प्रकार ही उसका दिया हुआ प्रेम आपके जीवन में स्थान पा सके?
